बांदा। Atiq Ahmed Murder : गैंगस्टर से नेता बने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया की चकाचौंध के बीच गोली मारकर हत्या करने के एक दिन बाद हमलावरों में से एक लवलेश तिवारी की मां का बयान आया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत धार्मिक है। पता नहीं ये उसने कैसे कर दिया। उन्होंने बताया कि वह हर रोज मंदिर जाता था। एक सप्ताह पहले वो घर से निकला था। इसके बाद हमारी उससे कोई बात नहीं हुई। उसका फोन भी स्विच ऑफ था।
बेरोजगार और नशे का आदी लवलेश
लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा कि उनका बेटा बेरोजगार और नशे का आदी है। उन्होंने कहा कि पहले टीवी पर घटना देखी तो यकीन नहीं हुआ। फिर सुबह देखा तो कंफर्म हुआ कि वह मेरा बेटा है। हमने टीवी पर घटना देखी। हमें लवलेश की हरकतों की जानकारी नहीं है और न ही हमें कुछ करना है इसके साथ।
वह कभी भी यहां नहीं रहता था और न ही वह हमारे पारिवारिक मामलों में शामिल था। उसने हमें कुछ नहीं बताया। वह पांच-छह दिन पहले यहां आया था। हमारी उससे सालों से बात नहीं हुई है। पहले से ही एक मामला है उसके खिलाफ दर्ज किया गया है। उस मामले में वह जेल भी जा चुका है। यज्ञ तिवारी ने कहा वह काम नहीं करता। वह ड्रग एडिक्ट है। हमारे चार बच्चे हैं।
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के कुछ घंटे बाद, माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार गिराया था।
प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पहले कहा, “तीन लोगों को गिरफ्तार (Atiq Ahmed Murder) किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक पत्रकार भी गिरकर घायल हो गया और एक कांस्टेबल को गोली लगी।