व्हाट्सएप के जरिए भी किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
रायपुर/नवप्रदेश। Athletics Competition : भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2020-21 का अखिल भारतीय सिविल सेवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 सितम्बर तक करण स्टेडियम जिला कर्नाल हरियाणा में किया जाना है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की दल का गठन हेतु राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 21 एवं 22 सितम्बर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में किया जाएगा।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया कि समस्त कर्मचारी/अधिकारियों को प्रात: 900 बजे तक विभागीय पहचान पत्र, विभागीय अनुमति, जन्म प्रमाण पत्र एवं कोविड-19 नेगेटिव रीपोर्ट के साथ अपनी उपस्थिति देवे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Athletics Competition) के लिए प्रतिभागी अपना पंजीयन मोबाईल नम्बर 9424214947 वाट्स-अप पर भी किया जा सकता है।
इस तरह आयोजित होंगे एथलेटिक्स स्पर्धा
एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Athletics Competition) में ईवेंस इस तरह आयोजित होंगे। मेन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500, 5000, 10000 मीटर दौड, 110 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स, लांग जम्प, ट्रीपल जम्प, हाई जम्प, पोल वाल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैबलीन थ्रो का आयोजन होगा।
मेन्स वेट्रेन्स के तहत (40 से 50 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा। मेन्स वेट्रेन्स के तहत (50 से 60 वर्ष) 100, 400, 800, 1500, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा।
वूमैन्स ओपन के तहत 100, 200, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, 100 मीटर हडल्स, 400 मी. हडल्स. जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलीन थ्रो लांग जम्प, हाई जम्प का आयोजन होगा।
वूमेन्स वेट्रेन्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Athletics Competition) के तहत (35 से 45 वर्ष) 100, 200, 400, लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो का आयोजन होगा। वूमेन्स वेट्रेन्स के तहत (45 से 60 वर्ष) 100, 200, लांग जम्प, शॉटपूट का आयोजन होगा।
ज्ञात हो कि, एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ने, कूदने, फेंकने और चलने की प्रतियोगिताओं का एक विशेष संग्रह है। एथलेटिक्स के अंतर्गत समान्य तौर पर ट्रैक और फील्ड, रोड रनिंग, क्रॉस कंट्री रनिंग और रेस वॉकिंग प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जाता है। प्रतियोगिताओं की सादगी और महंगे उपकरणों की अनुपस्थिति, एथलेटिक्स को सामान्यतः दुनिया की सबसे अधिक खेले जाने वाली खेल प्रतियोगिता बनाता है।