कानपुर/नवप्रदेश। अटलघाट (atalghat stairs) की सीढ़ियां तोड़ी जाएंगी (demolish)। इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) बीते दिनों लडख़ड़ाए (tripped) थे।
दरअसल अटलघाट की इन सीढ़ियों (atalghat stairs) की बनावट ऐसी है कि यहां आने वाले लोगों को इनसे गुजरते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Gujarat assembly : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में मिली क्लीन चिट
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सिलसिले में कानपुर पहुंचे थे।
इस दौरान इन सीढ़ियों से गुजरते वक्त प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) लडख़ड़ा (tripped) गए थे। हालांकि समय रहते एसपीजी के जवानों ने उन्हें संभाल लिया था।
अफसर बोले- कंस्ट्रक्शन एजेंसी से कहेंगे नई बनवाने
- डिविजनल कमिश्नर सुधीर एम बोबड़े ने बताया कि इन सीढ़ियों में से एक की ऊंचाई विसंगत है।
- जिसके कारण इसे तोड़ा जाएगा (demolish) और इसे दोबारा बनाया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि इन सीढ़ियों पर कई लोग लडख़ड़ा चुके हैं।
- मै कंस्ट्रक्शन एजेंसी से कहूंगा कि वह इन सीढ़ियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करें।
- कंस्ट्रक्शन एजेंसी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के प्रवक्ता तनवीर ने भी अपना पक्ष रखा।
- कहा कि हमें कहा गया तो हम अटलघाट की सीढ़ियों को तोड़कर वहां नई सीढ़ियां बना देंगे।