Site icon Navpradesh

Exclusive : केंद्र की अटल रैंकिंग में दुर्ग के श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट का परचम

atal ranking of institutions on innovation achievements, durg, shree shankaracharya institute, navpradesh,

atal ranking of institutions on innovation achievements

नई दिल्ली/नवप्रदेश। अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (atal ranking of institutions on innovation achievements) में दुर्ग (durg) के श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट (shree shankaracharya institute) ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमैंट एंड टेक्टनोलॉजी ने अपना परचम लहराया है।

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (atal ranking of institutions on innovations achievements) में निजी संस्थानों की बी बैंड कैटेगरी में श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट (shree shankaracharya institute) ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमैंट एंड टेक्नोलॉजी का नाम भी शुमार हुआ है।

संस्थान की रैंकिंग 26 से 50 के बीच है। जबकि निजी संस्थानों में ही सी बैंड कैटेगरी में दुर्ग के रुंग्टा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और रुंग्टा कॉलेज ऑफ फॉर्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च ने अपनी जगह बनाई है।

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा संस्थानों को विभिन्न पैरामीटर्स पर आंकने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा अटल रैंकिंग की पहल शुरू की गई है।

रैंकिंग में एनआईटी रायपुर भी शामिल

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स में छत्तीसगढ़ के कुल चार उच्च शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है। उक्त तीन के अलावा इन संस्थानों में एनआईटी, रायपुर भी शामिल है। एनआईटी रायपुर को राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों व सीएफटीआईस की बैंड ए कैटेगरी में जगह मिली है। इस कैटेगरी में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर है, जबकि आईआईटी बॉम्बे दूसरे नंबर पर है।

Exit mobile version