Assistant Professor Vacancy : छत्तीसगढ़ में लंबे समय से रुकी हुई सहायक प्राध्यापक भर्ती (Assistant Professor Vacancy) को लेकर अब NET-SET-PhD संघ ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। संघ के संयोजक होरीलाल यादव और सचिव डॉ. धर्मेंद्र महिलांगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य में बीते 25 वर्षों में सिर्फ तीन बार – 2009, 2014 और 2019 में ही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई है। इस बीच नए महाविद्यालय खुलते गए और कई सहायक प्राध्यापक रिटायर भी हो गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
70 फीसदी पद खाली
संघ के अनुसार शासकीय महाविद्यालयों में 50 से 70 फीसदी तक सहायक प्राध्यापकों के पद खाली हैं। अभी सरकार ने 625 सहायक अध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल पदों पर भर्ती (Assistant Professor Vacancy) की स्वीकृति दी है, लेकिन यह संख्या वास्तविक रिक्तियों की तुलना में बहुत कम है। (CG Education News) विधानसभा सत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक सहायक प्राध्यापक के कुल 2169 पद खाली पड़े हैं।
2169 पदों पर भर्ती की मांग
NET-SET-PhD संघ का कहना है कि सरकार को पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप 2169 सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट देकर उम्मीदवारों को 50 वर्ष तक आवेदन की अनुमति देने की मांग की गई है। संघ ने यह भी कहा कि भर्ती परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए ताकि योग्य उम्मीदवारों को उचित अवसर मिल सके। (Assistant Professor Recruitment Demand)