Nagarnar Steel Plant पहुंची विधानसभा समिति

Nagarnar Steel Plant पहुंची विधानसभा समिति

Assembly committee reached Nagarnar Steel Plant

Nagarnar Steel Plant

जगदलपुर/नवप्रदेश। Nagarnar Steel Plant : नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण की स्थिति में राज्य सरकार के खरीदने के संकल्प के बीच विधानसभा समिति ने प्लांट का दौरा किया।

कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के बाद बैलाडिला माइंस का भी दौरा करेगी।

विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता वाली विधानसभा समिति में विधायक धनेंद्र साहू, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, अनीता शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल शामिल हैं। इनके साथ विधानसभा सचिवालय से सचिव दिनेश शर्मा, अवर सचिव दिनेश त्रिवेदी व अन्य शामिल हैं।

विधानसभा समिति सदस्य सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर पहुंचे थे। दंतेवाड़ा में माता दंतेश्वरी के दर्शन बाद ये सभी बैलाडीला पहुंचे थे, जहां नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) के अधिकारियों से मिलकर जरूरी जानकारी हासिल की।

टीम प्रभावित किसानों उनके परिजन व श्रमिक संगठन से भी मिलेगी। दौरे के दौरान दल के किसी भी सदस्य ने मीडिया से चर्चा नहीं की है। दौरे से मिली बातों को टीम अपने स्तर पर परखेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *