Site icon Navpradesh

Assembly Budget Session 2024 : डॉ महंत ने गृहमंत्री पर साधा निशाना, सदन में गरमाया कवर्धा का मामला

FILE PHOTO

FILE PHOTO

विधानसभा सत्र के 15वें दिन नाराज़ नेता प्रतिपक्ष ने तल्ख़ लहजे में कहा- विधानसभा तो हम हार गए लोकसभा में इनको बताएंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Assembly Budget Session 2024 : विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने गृहमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा-कवर्धा जिला जो हमारे विधानसभा के अध्यक्ष जी का जिला है, कार्य क्षेत्र है, कवर्धा जिला जहां से गृहमंत्री जी आते हैं।

कवर्धा में मां बेटी की संदिग्ध मौत का मामला शून्यकाल में उठाया। कवर्धा जिले में ऐसा क्या हो गया कि हर दूसरे दिन हत्या हो रही है कभी लोग जलाया जा रहे हैं, कभी घर में सड़ती गलती लाश मिल रही है।

कल कवर्धा एसपी ऑफिस के घर के सामने मकान से बदबू आ रही थी। उसमें मां और बेटे की लाश मिली। शरीर सड़ने की हालत में था और बदबू से उनकी मौत का पता चला। जिस पर खून लगा हुआ था। शव के हालात बता रहे थे कि वह क़त्ल भी हो सकता है।

मैं इस बात की निंदा करता हूं, अध्यक्ष महोदय स्वयं गृहमंत्री के जिले में गृहमंत्री के क्षेत्र में हर हफ्ते में तीन चार बार इस तरह से हत्या हो रही है उसकी जांच होना चाहिए। इससे पूरे प्रदेश में भय का माहौल बन रहा है जब गृहमंत्री का क्षेत्र सुरक्षित नहीं है तो अन्य क्षेत्र कैसे सुरक्षित होगा।

कांग्रेस विधायक के वीडियो वायरल को लेकर चरण दास महंत ने कहा कि हम लोग उस विचारधारा से आते हैं। जिसमें हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई आपस में सब भाई-भाई। उन्होंने आल्हालुईया कह दिया तो इसका मतलब वह ईसाई हों गई,ऐसा नहीं है।

हम सब लोग अपने विचारधारा से अपने महात्मा गांधी के विचारधारा से बाबासाहेब अंबेडकर के विचारधारा से प्रेरित लोग हैं, इनसे हमें कोई बिगाड़ नहीं सकता कोई हिला नही सकता। हम सब धर्म को समान रूप से मांगते हैं समान रूप से उनकी सेवा करेंगे।

विधानसभा तो हम हार गए लोकसभा में आपको बताएंगे

विधानसभा तो हम हार गए लोकसभा में इनको बताएंगे। कल या परसो मे विधानसभा का यह सत्र संपन्न हो जायेगा। इतने दिनों में मुख्यमंत्री जी कितने दिनों आए विधानसभा में क्या अभी रिमोट कंट्रोल की सरकार चल रही है, क्या उनको रिमोट कंट्रोल करके मना किया जाता है की यहा मत आओ।

मंत्रिमंडल के सदस्य कौन ग़ायब है,गृहमंत्री के क्षेत्र में लगातार हत्या हो रही हैं। यह सरकार रिमोट कंट्रोल की सरकार है,मनमानी ढंग से चल रही है। आज तक ऐसा कोई काम नहीं होगा,सिवाय बुराई करने के बघेल सरकार की जांच करने में इनको मजा आ रहा है मजा लेने दीजिए।

Exit mobile version