Site icon Navpradesh

Assault on Monks : गृहमंत्री का आया बयान, बोले- आरोपियों को बख़्शा नहीं जाएगा

Assault on Monks: Home Minister Sahu's statement came, said - the accused will not be spared

Assault on Monks

दुर्ग/नवप्रदेश। Assault on Monks : दुर्ग जिले के भिलाई में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में साधुओं की काफी चोटें आई है। वीडियो में भीड़ साधुओं को पिटती दिख रही है। घटना दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र की है।

तीन साधू भि़क्षा मांगने के लिए भिलाई के चारौदा आए थे। इस दौरान मोहल्ले के किसी बच्चे से वे तीनों बात करने लगे। इतने में मोहल्ले के लोग बच्चा चोर की शक में तीनों की बेदम पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों साधुओं को लोगों की भीड़ से निकालकर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया।

घटना में तीनों साधुओं के चेहरे और सिर पर चोट लगी, जिससे तीनों लहूलुहान थे। पुलिस तीनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची यहां पर उपचार ले बाद थाने लेकर आई है। इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि 3 साधुओं के साथ मारपीट की गई है। मामले में जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख़्शा नहीं (Assault on Monks) जाएगा।

Exit mobile version