Assam Responsibility to CM Bhupesh : एआईसीसी में मिली बड़ी जिम्मेदारी
रायपुर/नवप्रदेश। Assam Responsibility to CM Bhupesh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बघेल को इस साल होने वाले असम चुनाव के लिए प्रचार, प्रबंधन तथा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही बीके हरिप्रसाद को पश्चिम बंगाल के लिए यही जिम्मेदारी दी गई है। बीके हरिप्रसाद छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी व पार्टी महासचिव रह चुके हैं। वर्तमान में वे कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता है।
उल्लेखनीय है इसी वर्ष असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु तथा केरल में चुनाव होने जा रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को आभार पूर्वक स्वीकार करता हूं।
उल्लेखनीय है एआईसीसी द्वारा असम (Assam Responsibility to CM Bhupesh) चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा जताया जा रहा है। इससे पहले संसदीय सचिव तथा रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय को असम का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद उपाध्याय असम का दौरा भी कर आए हैं।