Site icon Navpradesh

देश में आसमान के दो रूप, एक ओर बरस रही आग तो इस राज्य में आफत की बारिश

assam, rain, flood, navpradesh,

assam rain flood

गुवाहाटी/नवप्रदेश। असम (assam) में बारिश (rain) के हालात देख ऐसा लग रहा है कि देश में आसमान अपने दो रूप दिखा रहा है। एक ओर देश के अधिकतर हिस्सों में आसमान से आग बरस रही है। वहीं दूसरी ओर असम (assam) के कुछ जिलों में भारी बारिश (rain) से बाढ़ (flood) से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

असम में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे राज्य के नौ जिलों में बाढ़ का खतर पैदा हो गया है। सबसे ज्यादा असर कामरूप जिले में पड़ा है। यहां बीसियों लोग बाढ़ (flood) से प्रभावित हुए हैं।

भारी बारिश से जगह- जगह सड़कें खराब हो चुकी है, जिससे ट्रैफिक में समस्या उत्पन्न हो रही है। असम और मेघालय के लिए भारतीय मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

Exit mobile version