Site icon Navpradesh

ASI Was the Employee Mahadev Gaming App : ED का आरोपी ASI वर्मा की कोर्ट से गुहार, अंग्रेजी नहीं आती

ASI Was the Employee Mahadev Gaming App

ASI Was the Employee Mahadev Gaming App

रायपुर/नवप्रदेश। ASI Was the Employee Mahadev Gaming App : पुलिस की नौकरी में सटोरियों के लिए वर्दी की आड़ में काम करने का आरोपी ASI चन्द्रभूषण वर्मा ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उससे अंग्रेजी नहीं आती ED से कहिये हिंदी में पूछताछ करे।

बता दें ED का आरोप है कि आरोपी ASI पुलिस, प्रशासन, नेता और रसूखदारों को करोड़ों रूपये बांटता था।

जानकारी के मुताबिक अब तक एक पुलिस अधिकारी, एएसआई चन्द्रभूषण वर्मा को ईडी ने गिरफ्तार किया है, जिसने प्रारंभिक बयान देने के बाद अदालत में आवेदन लगाया है कि ईडी को यह कहा जाए कि उससे पूछताछ हिन्दी में ही की जाए, क्योंकि वह अंग्रेजी नहीं जानता है।

दूसरी तरफ ईडी के वकील से जानकारी मिली है कि एजेंसी गवाहों और आरोपियों के पलट जाने की वजह से अब सारे बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी करती जा रही है, और जरूरत पडऩे पर उसे अदालत के सामने रखा जाएगा।

ईडी ने अदालत में पेश रिमांड नोट में खुलासे से लिखा है कि किस तरह चन्द्रभूषण वर्मा बड़े राजनीतिक संरक्षण में काम कर रहा था, और ऊपर तक पैसा पहुंचा रहा था। उसे सट्टा कारोबारियों से नियमित उगाही करके पुलिस अफसरों और सत्तारूढ़ नेताओं तक पहुंचाने वाला बताया गया है।

प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के नाम से बड़ी-बड़ी रकम पहुंचाने की बात ईडी को बयानों में मिली है, और चन्द्रभूषण वर्मा ने अदालत में अर्जी लगाकर खुद ही ऐसे आधा दर्जन से अधिक अफसरों के नाम बताए हैं जिनके खिलाफ बयान देने के लिए ईडी के दबाव की बात उसने कही है।

दुबई में नौकरी, इवेंट में आने वालों को रिटर्न गिफ्ट

महादेव एप में रायपुर, भिलाई-दुर्ग, भाटापारा के सैकड़ों एक्सपर्ट युवकों को नौकरी भी दी गई है। ईडी को यह भी पता लगा कि दुर्ग-भिलाई इलाके के बहुत से नौजवान दुबई की इस पार्टी में गए थे, और वहां से लौटते हुए उन सबको बहुत महंगे तोहफे भी दिए गए थे।

जांच एजेंसी के सूत्रों से यह भी पता लगा है कि दुर्ग जिले के कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी इस पार्टी में दुबई गए थे, और अब उनकी भी जांच चल रही है।

Exit mobile version