नई दिल्ली, नवप्रदेश। आसाराम बापू काफी समय से जेल में बंद हैं। उन्होने अपनी बढ़ती उम्र और बीमारियों की दुहाई देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिहाई की अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से 7 सितंबर तक जबाब मांगा है।
इस याचिका में उन्होने अपनी बिगड़ती सेहत और बीमारी का हवाला देते हुए बेहतर इलाज के लिए जमानत की गुहार लगाई है। पिछले 9 सालों से जेल में बंद हैं। उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है।
वे लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें जमानत पर रिहाई का आदेश जारी करे, ताकि वे बेहतर इलाज करा सकें।
बता दें कि इससे पहले भी 15 बार आसाराम ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। लेकिन हर बार उनकी याचिका को खारिज किया गया है। लेकिन इस बार ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिसने गुजरात सरकार को नोटिस दे दिया है।