भिलाई नगर के आर्य नगर, कोहका क्षेत्र में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में “बीरा जी के अंगना” का भव्य लोकार्पण (Arya Nagar Kohka) किया गया। समिति अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व समाज की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इसी अवसर पर 110 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया, जिसे देखने और इस गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
“बीरा जी के अंगना” के रूप में तैयार किया गया यह डोम शेड समाज सेवा को समर्पित एक स्थायी मंच है। इसे जरूरतमंद, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। यह स्थान विवाह समारोह, सामाजिक कार्यक्रम, रामायण पाठ, भागवत कथा सहित धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आश्रम की प्रमुख आशा बहन जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए इस अवसर पर एक दिव्यांग युवक को ट्राइसाइकिल भेंट की गई, जिससे आयोजन भावनात्मक रूप से और भी सशक्त हो गया।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अधिकार ((Arya Nagar Kohka)) देता है और साथ ही जिम्मेदारियां भी सौंपता है। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम कानून का पालन करें और देश व समाज को आगे बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाएं।
उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय बीरा सिंह को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जरूरतमंद की मदद करने की सीख दी। उसी प्रेरणा से “बीरा जी के अंगना” की शुरुआत की गई है, जो सर्व समाज के लिए सामाजिक और धार्मिक आयोजनों हेतु हमेशा निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि 11 बच्चों को डेढ़ लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। साथ ही 300 बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सिख यूथ सेवा समिति ने ली है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई, बैग निर्माण और स्वरोजगार प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
इंद्रजीत सिंह ने विशेष रूप से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते (Arya Nagar Kohka) हुए कहा कि नशा सामाजिक बुराई है और परिवार, समाज व भविष्य तीनों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा ही मजबूत समाज की नींव रखते हैं।
इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, महिला-पुरुष सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनजीओ और मीडिया से जुड़े लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में समाजसेवियों और युवाओं का योगदान रहा।

