-
– दंतेवाड़ा के एकमात्र कोचिंग सेंंटर में सालों से अधीक्षक पद पर थे तैनात
-
-संलग्नीकरण नियम व कार्य के प्रति लापरवाही बनी हटाए जाने की वजह
दंतेवाड़ा। जिले के एक मात्र कोचिंग सेंटर coaching centre लक्ष्य में वर्षों से जमे अधीक्षक अरविंद यादव को सहायक आयुक्त ने शासन government के संलग्नीकरण नियम rule के तहत मूल संस्था में वापस भेज दिया हैं। बता दें कि पूर्व कलेक्टर केसी देव सेनापति के दौर में शैक्षणिक संस्थान coaching centre लक्ष्य की नींव रखी गई थी। तभी से अरविंद यादव इस संस्था में बने हुए थे। यादव को हटाए जाने को लेकर दंतेवाड़ा के सहायक आयुक्त वर्मन ने बताया कि यादव की कार्यशैली working पर लगातार सवाल उठ रहे थे। लापरवाहियों negligence की वजह से भी उन्हेंं हटाया गया है। वर्मन ने कहा कि यादव की ओर से संस्थान के बच्चों को बिना बताए कभी भी छुट्टी दे दी जाती थी। बच्चों के एडमिशन के लिए कोई अटेंडर तक लक्ष्य में नहीं रखा गया। यहीं नहीं अधीक्षक की लापरवाही से संस्थान का प्रचार- प्रसार भी ठीक ढंग से नहीं हो पाया। हालांकि यादव ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
सफाई में ये बोले यादव :
पढ़ाने का ठेका निर्माण देखती है। एक शिक्षक को पढ़ाने के लिए बार-बार भेजा जाता था। आपत्ति जताई तो कार्रवाई हो गई। संस्थान coaching centre मेंं एडमिशन के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा था। मूल संस्था डीईओ कार्यलय में ज्वाइन करूंगा। आगे जहां भेजेंगे वहा जाऊंगा। मुझे जहां भी काम मिलेगा वहां पढ़ाऊंगा। कार्रवाई action से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
-अरविंद यादव