रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव हिरासत में ले लिए गए हैं। साजा से बिरनपुर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार कर लिए गए (Arun Sao Arrested) हैं। वे पीडि़त परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए।
वे बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पीडि़त परिवार से मिलने पहुंच रहे थे। बता दें कि वहां जिला दंडाधिकारी ने धारा 144 लागू किया (Arun Sao Arrested) है। बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव में घटना हुई थी, वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया।
तोड]फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफ सर-जवान यहां थे। इसी समय ब्लास्ट हुआ। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई (Arun Sao Arrested) है।