Site icon Navpradesh

2019 का सबसे बड़ा फैसला, जिसने बदला भारत का नक्शा

Article 370 and Article 35A, jammu and kashmir, Special state, Big chapter, navpradesh,

jammu and kashmir map

अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाकर विशेष राज्य का मिला दर्जा

जम्मू-कश्मीर/नवप्रदेश। अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए (Article 370 and Article 35A) को हटाकर जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) को विशेष राज्य (Special state) का दर्जा देना 2019 की सबसे बड़ा अध्याय (Big chapter) है। जिसे वर्तमान मोदी सरकार ने लिखा है। इस फैसले के बाद वहां विकास और नए आयामों को बढ़ावा दिया जाएगा।

साल 2019 तीन दिनों बाद समाप्त हो जाएगा और विश्व इतिहास के नक्शे पर पर पूर्ण रूप से जम्मू-कश्मीर का नक्शा दुनिया को देखने मिलेगा। गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए (Article 370 and Article 35A) को हटाये जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर(jammu and kashmir)  और लद्दाख के रूप में दो नये केंद्रशासित प्रदेश का आकार दिये जाने का कश्मीर घाटी में एक तरफ जहां जबरदस्त विरोध सामने आया और मोबाइल इंटरनेट सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गयी, वहीं जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया।

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के दुर्ग की नित्या के हवाले कश्मीर घाटी का संवेदनशील इलाका

जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) के भौगोलिक नक्शे में बदलाव के अलावा पिछले सात दशक से अधिक समय बाद यहां विकासखंड परिषदों का चुनाव भी वर्ष के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों में से एक रहा। लद्दाख क्षेत्र के निवासी बहुत वर्षो से केंद्रशासित प्रदेश के रूप में गठन की मांग करते आ रहे थे , जबकि जम्मू क्षेत्र के लोगों की केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के बजाय पृथक राज्य गठन की मांग थी।

बहरहाल केेंद्र सरकार के फैसले का दोनों क्षेत्रों के निवासियों ने स्वागत किया है। केंद्र सरकार ने एक नया नक्शा भी जारी किया है , जिसमें कश्मीर घाटी को जम्मू कश्मीर में और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में दिखाया गया है।

Exit mobile version