रायगढ़/नवप्रदेश। पत्रकार अर्णब गोस्वामी (arnab in jail) ने जेल में रहते मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। इस मामले मेंं दो पुलिसवालों पर गाज गिर गई। दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वास्तुविद् अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में अर्णब को महाराष्ट्र के रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोर्ट ने अर्णब (arnab in jail) समेत तीन लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। इसके मुताबिक अर्णब के साथ ही नितेश व फिरोज को अलिबाग शहर की नगरपरिषद एक नंबर स्कूल मेंं कैदियों के लिए तैयार किए गए कोविड सेंटर जेल में रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 6 नवंबर को अर्णब गोस्वामी ने पुलिस द्वारा मोबाइल फोन दिया गया।
एसपी को कहना पड़ा जांच के लिए, दो पुलिसकर्मी निलंबित
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक दुर्ध ने जिला कारागार अधीक्षक एटी पाटील को जांच करने को कहा था। जांच के बाद की गई कार्रवाई में जेल में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।