Army’s message reaches terrorist monsters: उसे बता देना कि छेनु आया था कि तर्ज पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के अड्डे तबाह कर हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे हैवानों तक यह संदेश दे दिया है कि यह भारत है जो घर में घुसकर मारता है।
वे अपने दड़बे से जिस दिन भी बाहर निकलेंगे सीधे जहन्नुम रसीद होंगे। मसूद अजहर का तो पूरा परिवार ही साफ हो गया। अब वह कह रहा है कि काश मैं भी मर गया होता। उसकी यह हसरत भी भारतीय सेना बहुत जल्द पूरी कर देगी। अभी तो पार्टी शुरू हुई है। एक के बाद एक सब हैवान होंगे खल्लास।