Arms dealers’ business in trouble: आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को उसकी नानी तथा उसके हिमायतियों को उनकी दादी याद दिला दी है। भारतीय सेना की इस सैन्य कार्यवाही से पाकिस्तान को जो नुकसान हुआ है उससे ज्यादा क्षति तो उसके हिमायतियों को पहुंची है।
भारत ने अपनी सैन्य क्षमता का मात्र दस प्रतिशत उपयोग ही किया था और इतने में ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। पाकिस्तान को हथियार, लड़ाकू विमान और सुरक्षा कवच देने वाले चीन, तुर्की और अमेरिका के उत्पादों की पोल भी खुल गई। इन हथियारों के सौदागरों के धंधे की वाट लग गई। अब इनके हथियारों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।