सुकमा में दुर्गा ज्वेलर्स में (Armed Robbery) शाम को दो अज्ञात नाकाबपोश बदमाश पहुंचे। हाथ में पिस्टल लहराते हुए दुकानदार को डरा कर रोकड़ और सोने का तीन बैग भरकर अपने साथ ले गए। वही पास में मौजूद कुछ लोगों ने पीछा किया तो एक बदमाश को पकड़ लिया। वही मौके पर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण पहुंचे, चारो तरफ नाकेबंदी कर दी गई।
गुरुवार देर शाम 8 बजे दो बदमाश दुर्गा ज्वेलर्स पहुंचे। वहा दुकान के मालिक ओम सोनी को पिस्टल दिखाई और पैसा निकालने की धमकी दी (Armed Robbery)। साथ ही लाइट बंद करने को कहा, जिस पर दुकानदार ने लाइट बंद कर दी।
जिसके बाद व्यापारी ने एक लाख कैश दिया, वही दूसरे बदमाश ने तीन बैग में सोना और चांदी भरकर दोनों फरार हो गए। जाने के बाद दुकानदार ने बाहर लोगों को आवाज दी, जिसके बाद कुछ लोगों ने पीछा किया। कुछ ही दूरी पर मिनी स्टेडियम के पास जंगल में एक आरोपी लेट गया था, उसे पकड़ लिया गया।
भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से एक बैग मिला, वही बाकी बैग के साथ दूसरा आरोपी फरार है। वही सूचना मिलते ही एसपी किरण चव्हाण मौके पर पहुंचे और चारों तरफ नाकेबंदी करने के निर्देश दिए। साथ ही पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पर स्थित दुकान में पहली बार ऐसी घटना (Armed Robbery) हुई जिसके बाद व्यापारी संगठन दहशत में आ गया है।

