Armed Forces Flag Day : राष्ट्र की सुरक्षा में निरंतर तैनात हमारे सैन्य जवानों का योगदान अतुलनीय : CM विष्णु देव साय

Armed Forces Flag Day

Armed Forces Flag Day

सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में निरंतर तैनात हमारे सैन्य जवानों का योगदान अतुलनीय है तथा यह दिवस हमें सैनिकों के समर्पण, गौरव और बलिदान को नमन करने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (CSWB) से सौजन्य भेंट की। इस दौरान ब्रिगेडियर शर्मा ने मुख्यमंत्री को झंडा दिवस के प्रतीक स्वरूप राष्ट्रीय सम्मान बैज लगाया और संचालनालय सैनिक कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने कहा “देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जवानों (Armed Forces Flag Day) का साहस और राष्ट्र समर्पण असाधारण है। उनका त्याग और सेवा राष्ट्र की सबसे बड़ी सुरक्षा ढाल है”।

उन्होंने आगे कहा कि शहीद परिवारों एवं सैनिकों के कल्याण (Martyr Support & Veteran Welfare) में समाज की भागीदारी अत्यंत जरूरी है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले इन वीर परिवारों के प्रति समर्थन और कृतज्ञता भाव बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण निधि (Flag Day Fund Contribution) में अंशदान भी किया तथा नागरिकों से आग्रह किया कि वे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के सहयोग के लिए आगे आएँ। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और पद्मश्री उषा बारले भी मौजूद रहीं।

You may have missed