Site icon Navpradesh

टोनाटार में मनरेगा के तहत चल रहा गहरीकरण कार्य , तेज धूप में भी मजदूर गहरीकरण के कार्य में जुटे

नवप्रदेश संवाददाता
अर्जुनी। समीपस्थ शहीद वीर धनंजय वर्मा के ग्राम पंचायत टोनाटार में टावर तालाब व राजीव सरोवर तालाब में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत गहरीकरण का कार्य जोरो पर चल रहा है। तेज धुप मे भी मजदूर गहरीकरण के कार्य में जुटे नजर आए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत भाटापारा द्वारा गाम टोनाटार में टावर तालाब,राजीव सरोवर तालाब में गहरीकरण कार्य हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत दो तालाबों के गहरीकरण कार्य के लिए 18 लाख 20 हजार रूप्ये की राषि स्वीकृत हुआ है। इन दोनो तालाबों के गहरीकरण कार्य में 500 मजदूर कार्य मे लगे हुए है । जिसमे 280 महिला मजदूर और 220 पुरूष मजदूर षामिल है।

तालाब गहरीकरण कार्य मे तेज धुप को देखते हुए देखरेख के लिए तडके सुबह ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रप्रकाष साहू ,सचिव खेदूराम निषाद अपने सहयोगीयों गंगादास वैष्णव ,चितांमणी जयसवाल,रामसाय यादव , गैंदराम वर्मा ,भरत धींवर,पोखराज साहू ,सुग्रीव धु्रव,बहल यादव, के साथ कार्य स्थल पर पहुंच कर मजदूरों के हितो को ध्यान मे रखते हुए कार्य कराया जा रहा है। वहीं निम्नानुसार गड्डा खोदने मजदूरों को कहा जा रहा है। तेज गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए पानी पिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मजदूर लगाया गया है।
कार्यक्रम अधिकारी करेंगे गांव का दौरा- गांव मे चल रहे तालाब गहरीेकरण कार्य का निरिक्षण करने कार्यक्रम अधिकारी अंजु भोगामी एक दो दिनो में कार्य स्थल पर पहुंचकर मजदूरों व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आवषक दिषा निर्देष देगें हमारे इस संवाददाता से चर्चा में कार्यक्रम अधिकारी अंजु भोगामी ने बताया की जनपद पंचायत भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में जहां-जहां कार्य चल रहा है उन स्थानों पर पहुंचकर कार्यस्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।

Exit mobile version