रायपुर/नवप्रदेश। IGKV Seat : कृषि क्षेत्र में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय बी.एस.सी. कृषि, उद्यानिकी तथा बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश तिथि निर्धारित किया है,ताकि विद्यार्थी आवेदन कर सकें।
बी.एस.सी. कृषि, उद्यानिकी तथा बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित है। इन पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों (IGKV Seat) के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन निर्देश जारी करते हुए कहा कि शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में विज्ञान, गणित एवं कृषि विषयों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 9 जनवरी तक आवेदन कर प्रवेश ले सकते है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि, उद्यानिकी महाविद्यालयों में 445 सीटों पर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 185 सीटों पर तथा खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में 33 रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पीएटी रैंक के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश (IGKV Seat) देना निश्चित किया है। लेकिन प्रदेश के ऐसे मूल निवासी छात्र जो किसी कारणवश पीएटी परीक्षा में सम्मिलत नहीं हो पाए है, वे 12वी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते है।