घर बैठे आवेदकों को मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस, ये है...

घर बैठे आवेदकों को मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस, ये है…

Applicants sitting at home got registration certificate and driving license, this is...

Tunhar Sarkar Tunhar Dvar

Tunhar Sarkar Tunhar Dvar : 4.45 लाख आवेदकों को मिला फायदा

रायपुर/नवप्रदेश। Tunhar Sarkar Tunhar Dvar : ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के तहत जून से नवम्बर तक 6 माह की अवधि में 4 लाख 44 हजार 683 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें 02 लाख 79 हजार 577 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र तथा 01 लाख 65 हजार 106 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं।

परिवहन मंत्री मो.अकबर ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रख रहे हैं। इस तारतम्य में उन्होंने विगत दिवस राजधानी के पंडरी स्थित केन्द्रीकृत स्मार्ट कार्ड प्रिंटिंग केन्द्र का निरीक्षण भी किया और वहां संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुक्त परिवहन टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर तथा सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

22 सेवाएं घर के दरवाजे पर पहुंचाई जा रही हैं

परिवहन विभाग की संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को न अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है और न ही उन्हें कोरोना के भय का सामना करना पड़ रहा है।

ये हेल्पलाईन नम्बर किया जारी

परिवहन विभाग ने बताया कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी देता रहेगा। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी पर भी अपना मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभी औसतन प्रतिदिन 125-150 कॉल आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स एवं फीस संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *