Site icon Navpradesh

Anusuiya Uikey’s Twitter Account : राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक करने की शिकायत, मामला हुआ दर्ज

Anusuiya Uikey's Twitter Account

रायपुर, नवप्रदेश : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर हैक (Anusuiya Uikey’s Twitter Account) होने की शिकायत दर्ज करवाई है. राज्यपाल का अकाउंट अचानक से संचालित होना बंद हो गया था.

राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी से प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साइबर सेल की शाखा को भेज कर जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी से प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साइबर सेल की शाखा को भेज कर जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने उस अकाउंट में क्रिप्टोकरंसी से संबंधित कई ट्वीट किया था

राजभवन के अधिकारियों ने ट्विटर अकाउंट के हैक (Anusuiya Uikey’s Twitter Account) होने के बाद फिर से बहाल होने की जानकारी भी दी है. अधिकारियों ने बताया, ”राज्यपाल अनुसुईया उइके का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक (Anusuiya Uikey’s Twitter Account) हो गया था,

उक्त अकाउंट को पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है.” रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में शहर के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष मार्च माह में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय का ट्विटर अकाउंट भी कुछ घंटों के लिए हैक कर लिया गया था.

Exit mobile version