रायपुर/नवप्रदेश। Anti Crime and Cyber Unit : एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम का सटोरियों के विरूद्ध जारी है। जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस दौरान सट्टा संचालन करने वाले 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से नगदी रकम 30,780/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन तथा सट्टा-पट्टी जप्त की गई है. सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बता दें कि 2 दिनों में 63 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1,83,930/- रूपये, 07 नग लैपटाॅप, 39 नग मोबाईल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की (Anti Crime and Cyber Unit) गई है।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम
01. मनीष निषाद पिता शिवकुमार निषाद उम्र 33 साल निवासी बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
02. बैतल साहू पिता गोपाल साहू उम्र 36 साल निवासी बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।
03. सूरज राजपूत पिता वासु राजपूत उम्र 27 साल निवासी कबीर नगर शिव मन्दिर के पास गुढ़ियारी रायपुर।
04. लच्छू उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव पिता ननकु राम यादव उम्र 48 साल निवासी श्रीनगर शिव मन्दिर के पास गुढ़ियारी रायपुर।
05. बुधु राम यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 60 साल निवासी कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर।
06. रुपेश राव पिता रामचंद्र राव उम्र 27 साल निवासी गोकुल नगर गली नंबर 05 गुढ़ियारी रायपुर।
07. टीपू सुल्तान पिता अब्दुल खान उम्र 27 साल निवासी गोकुल नगर गुढ़ियारी रायपुर।
08. गुलाब नायक पिता सहदेव नायक उम्र 30 साल निवासी विद्यानगर बैरन बाजार कोतवाली रायपुर।
09. मोहसिन मेमन पिता सलीम मेमन उम्र 21 साल निवासी त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।
10. मोह. नदीम पिता मोह. हनीफ उम्र 21 साल निवासी त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।
11. आकाश बैरागी पिता छगन बैरागी उम्र 25 साल निवासी पंडरी रायपुर।
12. विनोद रजाक पिता महेश रजाक उम्र 32 साल निवासी पंडरी (Anti Crime and Cyber Unit) रायपुर।