Another contender for the post of CM comes forward: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वहां के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चेहरे को सामने रखकर लड़ा और बहुमत हासिल किया।
जाहिर है सैनी ही फिर से सीएम पद के प्रबल दावेदार है, किन्तु वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने भी सीएम पद की दावेदारी ठोककर पेंच फंसा दिया है। एक और दावेदार भी सामने आ गया है।
नतीजतन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक बनाने की नौबत आ गई है। एक अनार और तीन बीमार वाली स्थिति पैदा हो गई है। देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा में किस्सा कुर्सी का क्या रंग लाता है?