रायपुर/नवप्रदेश। Announcement of Election in CG : भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ की भानु प्रताप सिंह सहित ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनाव होंगे इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। वही 8 दिसंबर को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में भानूप्रतापपुर से विधायक और विधानसभा (Announcement of Election in CG) उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पिछले दिनों हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से यह सीट खाली है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज दोपहर तीन बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगी।
बता दें कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) और यूपी की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है।
इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट (Announcement of Election in CG) पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे।