Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्काराें का ऐलान, पहली बार दिया जाएगा देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार,देखिये सूची..

This year Chhattisgarh State Alankaran Samman will be given in eight disciplines

CG Alankaran Samman

रायपुर/नवप्रदेश। Alankaran Samman : छत्तीसगढ़ के 21 वें राज्याेत्सव के दौरान दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्काराें का रविवार को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने घोषणा की। राज्य अलंकरण पुरस्कार अलग-अलग विधाओं में अलग-अलग लोगों को दिया जाता है। इस वर्ष 31 पुरस्कार दिए जायेंगे,जिसमे देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार और देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार पहली बार सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर दिया जा रहा है।

इस वर्ष दिए जा रहे अलंकरण पुरस्कारों (Alankaran Samman) की सूची में पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत विद्या राजपूत को दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के रचनात्मक लेखन निर्देशन अभिनय क्षेत्र में किशोर साहू सम्मान के लिए मनमोहन सिंह ठाकुर का नाम चुना गया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में (Alankaran Samman) चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार में प्रिंट मीडिया हिंदी के लिए दंतेवाड़ा के अंबु शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अंशुमन शर्मा और मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिंट मीडिया अंग्रेजी में टिकेश्वर पटेल को दिया जाएगा।

देखिये सूची –

 Announcement of Chhattisgarh State Alankaran Awards, Devdas Banjare Memorial Award will be given for the first time, see list..
Alankaran Samman List
Alankaran Samman List
Exit mobile version