रायपुर/नवप्रदेश। Announcement Election : कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर सीट से दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को प्रत्याशी बनाया है। सावित्री कल नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर सीएम, और प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि, भानुप्रतापपुर विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी रायपुर के कटोरा तालाब स्थित सरकारी स्कूल में व्याख्याता के पद पर तैनात थीं। निर्वाचन कानून के मुताबिक कोई सरकारी कर्मचारी अथवा लाभ के पद पर बैठा व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता था। ऐसे में मंडावी ने नामांकन से पहले ही नौकरी छोड़ दी।
जानकारी के अनुसार, दिवंगत मनोज मंडावी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। उसके बाद मंडावी के समर्थक उनके पीछे एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लगे हैं। इतना ही नहीं पिछले सप्ताह कांकेर के चारामा (Announcement Election) में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में भी सावित्री मंडावी के समर्थन में नारे लगाए गए थे।