जिला प्रशासन ने सरकार को भेजा हर आंगनवाड़ी पर 10-20 मुर्गियां भेजने का प्रस्ताव
रायपुर/नीमच/नवप्रदेश। आंगनवाड़ी केंद्रों (anganwadi centre) व स्कूलों के मिड डे मील में पोषक आहार (nutritional food) के तौर पर अंडे (egg) परोसे जाने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार की इस योजना पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही।
इसे भी पढ़ें : केंचुएं खाकर मुर्गी देगी किसान को हर माह 1.38 लाख के अंडे
छत्तीसगढ़ हो या मध्य प्रदेश भाजपा सरकार की ओर से पोषक आहार के तौर पर अंडा दिए जाने की योजना का विरोध कर रही है।
इस बीच अब आंगनवाड़ी केंद्रों (anganwadi centre) पर अंड्डोंं (egg) की बजाय (instead of) सीधे मुर्गियां (hen) देने की मांग उठी है। ये मांग नीमच जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए की गई है। नीमच जिला प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें हर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 10 से 20 मुर्गियां (hen) दिए जाने की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें : ये फॉर्म भरें और पा लीजिए छग वन विभाग की नौकरी, कई पद हैं रिक्त
प्रशासन ने ये दिया तर्क
जिला प्रशासन की ओर से इसके पीछे तर्क दिया गया है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर मुर्गियां उपलब्ध होने से बच्चों को ताजे अंडे मिलेंगे, जिससे उन्हें खरीदे गए अंडों की तुलनाा में और अच्छा पोषक आहार (nutritional food) मिल पाएगा। यदि मध्य प्रदेश सरकार नीमच जिला प्रशासन का यह प्रस्ताव मान लेती है तो हो सकता है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर अंडों (egg) की जगह (instead of) सीधे मुर्गियां (hen) ही उपलब्ध कराई जाए।