Site icon Navpradesh

विशाखापट्‌टनम में गैस लीक, 7 की मौत, 1 हजार से ज्यादा प्रभावित, 120…

andhra pradesh, vishakhapattanam, chemical plant, gas leak, navpradesh,

andhra pradesh gas leak

विशाखापट्‌टनम/नवप्रदेश। आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) के विशाखापट्‌टनम (vishakhapattanam) स्थित केमिकल प्लांट (chemical plant) में गैस लीक (gas leak) होने से 7 लोगों की मौत हो गई।

120 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि बताया जा रहा है कि 1000 से ज्यादा लोग गैस लीक से प्रभावित हुए हैं। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे यह हादसा हुआ।

कुछ लोगों के वेंटिलेटर पर होने की भी खबर आ रही है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम (vishakhapattnam) के वेंकटपुरम गांव में यह केमिकल प्लांट (chemical plant) स्थित है, जहां गैस लीक (gas leak) हुई है। इस प्लांट का नाम एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री है। हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि 3 किमी के इलाके में गैस लीक हुई है और आजू बाजू के करीब 5 गांवों को खाली करा दिया गया है।

Exit mobile version