Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : हाथी के दांत खाने और दिखाने के और होते है

An elephant has different teeth for eating and for showing

An elephant has different teeth for eating and for showing

An elephant has different teeth for eating and for showing: इसे कहते हैं उल्टे बांस बरेली को। आम आदमी पार्टी जो खुद को किसानों का मसीहा कहती रही है वह पंजाब के आंदोलित किसानों के आंदोलन को कुचलने पर अमादा है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसान नेताओं को गिरफ्तार करा दिया है।

किसानों को चंडीगढ़ में घुसने नहीं दिया जा रहा है। यह वही आम आदमी पार्टी है जिसने दिल्ली बॉर्डर पर एक साल तक धरने पर बैठे किसानों को तमाम सहुलियतें मुहैया कराई थी। अब उन्हें किसान दुश्मन नजर आ रहे हैं। सही बात यह है कि हाथी के दांत खाने और दिखाने के और होते है।

Exit mobile version