-बजट 2024 के बाद से ही विपक्ष सरकार के खिलाफ आक्रामक
नई दिल्ली। budget 2024: नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। बजट 2024 के बाद से ही विपक्ष सरकार के खिलाफ आक्रामक है। हालांकि भारत सरकार ने इस बजट में एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे चीन की टेंशन बढऩे की आशंका है। सरकार ने बजट में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से भारत दुनिया भर की कंपनियों के लिए चीन का बड़ा विकल्प बनकर उभर सकता है।
चीन को लगेगा झटका…!
केंद्र सरकार ने इस बजट में विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इकोनॉमिक यूनियन संबोधन के दौरान कहा देश की जरूरत के मुताबिक विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स को 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी करने का प्रस्ताव है। सरकार के इस फैसले को रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है। यह निर्णय विदेशी कंपनियों को भारत की ओर आकर्षित करेगा। इससे भारत को चीन का विकल्प बनने में भी मदद मिलेगी।
क्यों बढ़ सकती है चीन की टेंशन –
विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स को लेकर बजट में लिए गए फैसले से चीन के साथ तनाव बढ़ सकता है। सरकार के इस फैसले से विदेशी कंपनियां भारत में अपना निवेश बढ़ा सकती हैं। इन कंपनियों के लिए भारत चीन का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। चीन की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत से विदेशी कंपनियां पहले से ही डरी हुई हैं। यह कारोबार में चीनी सरकार का दखल है, जिससे कंपनियों को नुकसान हो रहा है।
ऐसे में भारत सरकार के फैसले से चीन में विदेशी निवेश को और चुनौती मिलेगी। साथ ही इस फैसले से भारत विदेशी कंपनियों को आकर्षित करने में भी सफल हो सकता है। इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चीन से भारत की ओर स्थानांतरित हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा।