Site icon Navpradesh

Amul and Mother dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, छत्तीसगढ़ पर ये असर

amul and mother dairy, mother dairy, amul, milk price hike, navpradesh,

amul and mother dairy

दिल्ली एनसीआर में होगा सर्वाधिक असर

नई दिल्ली/नवप्रदेश। अमूल व मदर डेयरी (amul and mother dairy) ने दूध के दामों (milk price hike) में रविवार की सुबह से तीन रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा हो जाएगा। दोनों कंपनियों ने शनिवार को ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

मदर डेयरी के टोकन मिल्क के दाम दो रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं वहीं डबल टोन्ड मिल्क के दाम तीन रुपए प्रति लीटर से बढ़ गए हैं। मदर डेयरी (mother dairy) के द्वारा की गई मूल्य वृद्धि (milk price hike) का सर्वािधक असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा।

EXCLUSIVE: प्याज ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशी खेप आने से पहले बढ़कर इतने होंगे दाम

जबकि अमूल द्वारा दाम बढ़ाने का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा क्योंकि राज्य में अमूल दूध की खपत अन्य ब्रांड की तुलना में ज्यादा बताई जाती है। लिहाजा राज्य में भी कल से लोगों को दूध के लिए प्रति लीटर दो तीन रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

कंपनी ने दिया ये तर्क

इस मूल्य वृद्धि (milk price hike) के बारे में अमूल व मदर डेयरी (amul and mother dairy) की ओर से बताया गया है कि विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता का संकट पैदा हो गया है।

सावधान! : दूध में मिलावट को लेकर कम नहीं होगी सजा

इसके पीछे की वजह जलवायु परिवर्तन है, जिसके कारण दूधारु पशुओं के चारे की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि चारे की कीमत बढ़ने से दुग्ध उत्पादकों को भी ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है।

आपका SBI में है अकाउंट तो कर लो यह काम, फंस सकता है पैसा

Exit mobile version