रायपुर/नवप्रदेश। Amritkaal Of Chhattisgarh Vision @2047 : CG सरकार आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम आयोजित की, जिसमें आम से प्रबुद्ध जनों ने सरकार को बताया कि भविष्य का छत्तीसगढ़ कैसा हो। आइडिया देने के लिए प्रदेशभर से युवा, किसान, महिलाएं और अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल बुलाए गए। सभी से मिले आइडिया को छत्तीसगढ़ नीति आयोग की टीम छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने में इस्तेमाल करेगी।
छत्तीसगढ़ विजन/2047 की पृष्ठभूमि, परिकल्पना और विजन डाक्यूमेंट्स तैयार करने को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मिडिया से कहा कि अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047 के लिए बस्तर, सरगुजा में भी लोगों से संवाद करेंगे। वहां जाकर लोगों से सुझाव व विचार लेंगे, ताकि सभी का सहयोग मिले और हम सब मिलकर एक बेहतर डॉक्यूमेंट तैयार कर सकें। यह हमारे विजन को व्यापकता प्रदान करने में मदद करेगा।