Amitabh Bachan’s film : बिग बी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया पोस्टर
मुंबई/ए.। Amitabh Bachan’s film : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachan’s film) की पांच फिल्में आप कभी देख नहीं सकेंगे। इसकी खास वजह है। दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि ये फिल्में कभी बन ही नहीं सकी। इस पर नेटिजंस ने कहा है कि यदि ये फिल्में बनी होती तो सुपरहिट हुई होती।
अमिताभ (amitabh bachan’s film) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक फिल्म का पोस्टर अपलोड किया है। इसमें अमिताभ ने कहा है कि यह फिल्म कभी नहीं बन सकी। अमिताभ के कॅरियर में कई ऐसी फिल्में हैं, जो रिलीज नहीं हो सकी और यह दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई। ये फिल्में कुछ इस प्रकार हैं-
रणवीर – 2005 में अमिताभ और अभिषेक बच्चन पहली बार इस फिल्म में दिखने वाले थे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। इस फिल्म की बजाय दोनों बंटी और बबली फिल्म में नजर आए। रणवीर फिल्म रिलीज नहीं हो सका। यह फिल्म अमिताभ के होम प्रोडक्शन ने बनाई थी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि यह फिल्म शुरू होने के पहले ही रुक गई।
आलिशान – 1988 में अमिताभ बच्चन आलिशान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म अमिताभ बच्चन के दोस्त टिनू आनंद ने बनाई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ डिंपल कपाडिया दिखने वाली थी। लेकिन फिल्म की शूटिंग के कुछ दिन बाद वो भी बंद कर दिया गया।
अपने पराये –1972 में अमिताभ व रेखा पहली इस बार इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर दिखने वाले थे। लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म नहीं बन सकी। और ये दोनों चार साल के बाद यानी 1976 में दो अंजाने फिल्म में साथ दिखे।
शांताराम- बॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के साथ अमिताभ बच्चन एक सत्य घटना पर आधारित उपन्यास आधारित फिल्म शांताराम में दिखने वाले थे। मीरा नायर भी यह फिल्म करने वाली थी। इस फिल्म की बॉलीवुड मेंं काफी चर्चा थी। लेकिन यह फिल्म भी नहीं बन सकी।
सरफरोश – आमिर खान की सरफरोश से पहले अमिताभ बच्चन अभिनीत 1979 में सरफरोश नाम की फिल्म आने वाली थी। अमिताभ के पसंदीदा डायरेक्टर मनमोहन देसाई इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे। फिल्म में अमिताभ के साथ परवीन बॉबी, कादर खान तथा शक्ति कपूर भी अहम भूमिका में थे। शूटिंग शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ कारणों से पूरी नहीं हो सकी।