Site icon Navpradesh

राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह में मौजूद रहेंगे अमित शाह

Amit Shah attacks the opposition, says- we will bury terrorism in the ground

नैनीताल (वार्ता)। (Union Home Minister Amit Shah) उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचकर शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं। श्री धामी ने जिले के आयुक्त दीपक रावत और खेल विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तैयारी की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत 28 जनवरी को देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था।
धामी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ है और यह राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण है। राज्य ने राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया और यहां खिलाडिय़ों ने भी इसमें शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने समापन समारोह की सभी तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने राज्य में आने वाले समय में भी खेलों के प्रगति के लिए ढांचागत विकास की बात दोहराई।

Exit mobile version