Site icon Navpradesh

Amit Shah went to Delhi : देर रात तक पार्टी नेताओं से वन टू वन के बाद सुबह जाने से पहले सब से मिले शाह

Amit Shah went to Delhi :

Amit Shah went to Delhi :

0 अमित शाह ने शनिवार देर रात ढाई घंटे नेताओं से किए सवाल-जवाब

0 सभी जिलों में शुरू होंगे सहारा सहायता केंद्र, पीड़ितों को राशि दिलाएंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Amit Shah went to Delhi : देर रात तक पार्टी नेताओं से वन टू वन के बाद सुबह जाने पहले सब से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह । शाह ने शनिवार देर रात ढाई घंटे तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। सभी बड़े पार्टी नेता और प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों से सवाल-जवाब भी किया। रविवार को सुबह रवानगी से पहले मिडिया और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज सुबह कई वर्ग के लोगों ने शाह से मुलाकात की। 12 जातियों को जनजाति में शामिल करने और सहारा इंडिया परिवार का पैसा लौटाने पर लोगों ने गृहमंत्री का धन्यवाद किया। यहां 15 मिनट रुकने के बाद वे रवाना हो गए।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे।

शाह का किया 12 जनजाति समाज और सहारा के निवेशकों ने स्वागत

Amit Shah went to Delhi : जनजाति समाज, अनुसूचित जाति समाज ,सहारा इंडिया के निवेशकों ने किया मा.गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का किया अभिनंदन। केंद्र द्वारा 12 जनजातियों को जनजाति समाज में शामिल करने, माहरा और महारा समाज को अनुसूचित जाति समाज में शामिल करने और सहारा निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल शुरू करने हुआ अभिनंदन।

Exit mobile version