Site icon Navpradesh

Amit Shah Manpat Visit Cancelled : जब मैनपाट करता रहा इंतज़ार…शाह का रद्द हुआ दौरा और राजनीतिक गलियारों में गूंज उठा सन्नाटा…

अंबिकापुर, 8 जुलाई| Amit Shah Manpat Visit Cancelled : छत्तीसगढ़ के मैनपाट की वादियों में इन दिनों सिर्फ ठंडी हवाएं नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतीक्षा भी बह रही थी। तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति तय मानी जा रही थी — मंच तैयार था, कार्यकर्ता तैयार थे, लेकिन आखिरी वक्त पर शाह का दौरा रद्द होने की खबर ने सारी तैयारियों को ठहराव दे दिया।

क्या था पूरा घटनाक्रम?

मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर जेपी नड्डा के उद्घाटन से शुरू हुआ था।

दूसरे दिन शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन (Amit Shah Manpat Visit Cancelled)दिया।

तीसरे दिन शाह का समापन भाषण तय था, लेकिन अचानक दिल्ली से संदेश आया— शाह नहीं आ पाएंगे।

क्यों मायूस हुए कार्यकर्ता?

छत्तीसगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता गृहमंत्री की मौजूदगी को प्रेरणा का स्रोत मान रहे थे।
उनकी तैयारी सिर्फ स्वागत की नहीं, बल्कि एक नई ऊर्जा ग्रहण करने की (Amit Shah Manpat Visit Cancelled)थी। परंतु दौरा रद्द होने से कार्यकर्ताओं के मन में हल्की सी निराशा और कई सवाल भी खड़े हो गए।

Exit mobile version