Site icon Navpradesh

Amit Shah : दो दिवसीय दौरे पर 24 मार्च को बस्तर पहुंच रहे केंद्रीय गृह मंत्री शाह, जवानों से चर्चा कर करेंगे डिनर

जगदलपुर/नवप्रदेश। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च की शाम दिल्ली से विशेष विमान से बस्तर पहुंच कर गृहमंत्री जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में रुकेंगे और अगले दिन सुबह 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल (Amit Shah) होंगे।

गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर बस्तर पुलिस ने तगड़े इंतजामात किए हैं। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बाद यह पहली बार है जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सीआरपीएफ अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है और भव्य रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे (Amit Shah) हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च की शाम गृहमंत्री जगदलपुर पहुंचेंगे और जिसके बाद जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉटर से करणपुर में मौजूद सीआरपीएफ हेड क्वार्टर पहुंचेंगे और यहां पहुंचकर सीआरपीएफ  के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे,

साथ ही उनके साथ रात का डिनर भी करेंगे। बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों से चर्चा (Amit Shah) करेंगे।

इसके बाद 25 मार्च को सुबह  सीआरपीएफ अपना 84वां स्थापना दिवस मनाएगी, लगभग 3 घंटों के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ  के एक हजार से ज्यादा जवान अपना करतब दिखाने के साथ परेड भी करेंगे, जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह जवानों और सीआरपीएफ  के अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

तीन घंटों के कार्यक्रम में सीआरपीएफ  महिला कमांडो के साथ ही बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवान भी बस्तर में किस तरह से नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं इसका डेमो प्रदर्शन भी करेंगे, जिसके बाद गृहमंत्री 25 मार्च को सुबह साढ़े 11 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version