Site icon Navpradesh

एसआईटी दफ्तर जाउंगा पर वाईस सैंपल नहीं दूंगा-अमित जोगी

रायपुर । अंतागढ़ टेपकांड मामले में फंसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि एसआईटी के नोटिस के बाद आज दोपहर में वे एसआईटी के दफ्तर तो जाएंगे पर अपना वाईस सैंपल नहीं देंगे। श्री जोगी ने यह भी कहा कि इस प्रकरण में वे दोपहर 2 बजे कुछ अहम खुलासे भी करेंगे।
ज्ञात हो कि एसआईटी ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी के अलावा उनके पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को भी वाईस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी की है। अमित जोगी ने इस नोटिस के बाद अपने एक बयान में कहा था कि यह नोटिस पूरी तरह गलत है और वे एसआईटी दफ्तर नहीं जाएंगे। लेकिन आज अमित जोगी ने अपना बयान पलटते हुए कहा कि वे एसआईटी दफ्तर तो जाएंगे पर वाईस सैंपल नहीं देंगे। साथ ही वे इस प्रकरण में कुछ अहम खुलासे भी करेंगे।
ज्ञात हो कि इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए मंतूराम पवार को भी एसआईटी ने सोमवार को अपने दफ्तर बुलाया था। मंतूराम पवार दफ्तर तो पहुंचे थे लेकिन वाईस सैंपल देने से इंकार कर दिया। श्री पवार ने एसआईटी से वाईस सैंपल लेने के लिए कोर्ट का आदेश दिखाने की बात कहीं और कहा कि जब तक उन्हें कोर्ट का आदेश नहीं दिखाया जाएगा वे वाईस सैंपल नहीं देंगे

Exit mobile version