Site icon Navpradesh

आज से भारत दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप; ऐसा है उनका दौरा व वार्ता के मुद्दे

american president donald trump india visit, india america relationship, trump road show, navpradesh,

american president donald trump india visit

अहमदाबाद/नई दिल्ली/नवप्रदेश। अमेरिकी (american president donald trump india visit) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, सुरक्षा आतंकवाद, व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर समग्र बातचीत होगी।

लिहाजा ट्रंप की इस यात्रा से भारत-अमेरिका (india-america relationship) संबंधों के नई इबारत गढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल (सोमवार को) ट्रंप के साथ रहना हमारे लिए सम्मान की बात है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति (american president donald trump india visit) ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद में 22 किमी लंबा रोड शो (trump road show) करेंगे। रोड शो के दौरान भारतीय संस्कृति व परंपरा की झलक दिखाई देगी। वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। इस बीच सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तय हो गया है कि वे इस रोड शो के दौरान कुछ समय बचाकर साबरमती आश्रम भी जाएंगे। ट्रंप का स्वागत करने के लिए गांधी आश्रम पूरी तरह से तैयार है।

पहुंच चुके अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अफसर

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका व दामाद भी भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पूर्व अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के जवान अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे विभिन्न अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर भारत पहुंचे हैं।

ऐसा है अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा

फिलहाल पांच सहमति पत्रों पर चर्चा, वीजा मुद्दे पर हो सकती है बातचीत

भारत-अमेरिका (india-america relationship) व्यापार समझौते पर कब हस्ताक्षर होंगे के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हम कोई कृत्रिम समय सीमा सृजित नहीं करना चाहते, क्योंकि ऐसे समझौतों का लाखों लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। यह पूछे जाने पर कि ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान कितने समझौतों पर दस्तखत होंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पांच सहमति-पत्रों पर अभी चर्चा चल रही है जिसमें एक बौद्धिक संपदा से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी-ट्रंप वार्ता में एच1बी वीजा से जुड़े विषय पर बातचीत हो सकती है।

 

 

Exit mobile version