Site icon Navpradesh

अमेरिकी पॉडकास्टर फ्रीडमैन ने मोदी के साथ तीन घंटे तक खुल कर की बात

American podcaster Friedman spoke openly with Modi for three hours

American podcaster

नयी दिल्ली। अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करीब तीन घंटे तक खुल कर बात की और पॉडकास्ट रिकार्ड किया जिसका प्रसारण रविवार शाम को साढ़े पांच बजे किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यहां एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा,”यह वास्तव में लैक्स फ्रीडमैन के साथ एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय के वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा के बारे में याद दिलाने सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया था।

श्री फ्रीडमैन ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरी तीन घंटे की पॉडकास्ट बातचीत हुई। यह मेरे जीवन की सबसे प्रभावशाली बातचीत में से एक था। यह कल बाहर हो जाएगा।पॉडकास्ट कल (रविवार) अमेरिकी समयानुसार सुबह आठ बजे और भारतीय समयानुसार / शाम 5:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version