Ambikapur Plastic Processing Centre : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत छत्तीसगढ़ को प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में एक और बड़ी सफलता मिली है। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत दरिमा में प्रदेश का दूसरा और सरगुजा संभाग का पहला प्लास्टिक प्रोसेसिंग केन्द्र शुरू किया गया है।
इस केन्द्र का शुभारंभ लूण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने किया। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिला स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बन रहा है। यह केन्द्र महिला सशक्तिकरण, रोजगार और पर्यावरण सुरक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा।
2500 स्वच्छाग्राही दीदियों को लाभ
जिले की 569 ग्राम पंचायतों से जुड़े लगभग 2500 स्वच्छाग्राही दीदीयों को कचरे के विक्रय से सीधा आर्थिक फायदा होगा।
प्लांट में काम करने वाली 30-35 महिलाओं को हर महीने 7,500 मानदेय मिलेगा।
इससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में नया अवसर मिलेगा।
प्लास्टिक से बनेगा रोजगार और नये उत्पाद
सेग्रीगेशन शेड से उठाया गया सूखा एवं ठोस कचरा इस केन्द्र पर प्रोसेस किया जाएगा।
प्लास्टिक को पुनर्चक्रण कर दाने, गट्टे, रस्सी और आगे चलकर बाल्टी, डस्टबिन जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
जिले के 7 प्लास्टिक प्रबंधन केन्द्र और 569 सेग्रीगेशन शेड इस इकाई से जोड़े(Ambikapur Plastic Processing Centre) गए हैं।
जिम्मेदारी और मॉनिटरिंग
प्रभावी संचालन के लिए 10-12 ग्रामों का क्लस्टर बनाकर जिला, जनपद और पंचायत स्तरीय अमलों को जिम्मेदारी दी गई है। नियमित मॉनिटरिंग और फॉलोअप से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी।