सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरता निवासी हरेंद्र सिंह (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Ambikapur Murder News) से गांव में सनसनी फैल गई है। 23 नवंबर को वह स्कूल के बच्चों और गांव के ही एक स्कार्पियो चालक के साथ पिकनिक मनाने मैनपाट गया था।
शाम तक सभी लोग गांव लौट आए, लेकिन हरेंद्र घर नहीं पहुंचा। दो दिनों की तलाश के बाद मंगलवार शाम करीब पांच बजे गांव के एक अनुपयोगी कुएं में उसका शव तैरता मिला। शव पर मिले कई चोट के निशान देख स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
रविवार 23 नवंबर को हरेंद्र सिंह गांव के कुछ स्कूली बच्चों और स्कार्पियो चालक के साथ मैनपाट पिकनिक मनाने गया था। देर शाम सभी लोग वापस लौट आए, लेकिन हरेंद्र घर नहीं पहुंचा। स्वजन ने रातभर उसकी खोजबीन की। रिश्तेदारों से लेकर आसपास के इलाकों में तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला।
मंगलवार शाम कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही एक कुएं में एक शव तैरते हुए देखा। पहचान होने पर गांव में हड़कंप मच गया (Ambikapur Murder News)। सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव को बाहर निकालने पर हरेंद्र के सिर और शरीर पर चोट के कई निशान मिले। यही देखकर स्वजन ने स्पष्ट तौर पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।
अचानक हुई इस घटना से स्वजन सदमे में है। लोग इस घटना के पीछे किसी गहरी साजिश की आशंका जता रहे हैं (Chhattisgarh Crime News)। हरेंद्र के साथ पिकनिक पर गए बच्चे और स्कार्पियो चालक से पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। शव पर चोट के निशान है। सभी संदिग्धों और संभावित गवाहों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी ।

