कांग्रेस के शासन में जनता का हित सर्वोपरि : भूपेश बघेल

कांग्रेस के शासन में जनता का हित सर्वोपरि : भूपेश बघेल

  •   सीमित समय में सरकार ने जनता से किए वादों को किया पूरा

अम्बिकापुर । सरगुजा क्षेत्र के बतौली गांव में हुई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में आम जनता का हित ही सर्वोपरि है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की जीत का श्रेय भी जनता को दिया और कहा कि सीमित दिनों में वादे पूरे करने की पहल कर दी। उन्होंने भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया और कहा कि जगह-जगह भाजपा के लोग चना और नमक नहीं मिलेगा, बंद हो गया जैसी अफवाहें फैला रहे हैं। भाजपा शासन में घटिया चना और गुणवत्ताविहीन नमक की सप्लाई की जाती रही है, जिसे हमारी सरकार आने पर बंद कर दिया गया है। जिस चना को जानवर खाना पसन्द नहीं करते उसे इंसानों को दिया जाना किसी पाप से कम नहीं है। श्री बघेल ने आश्वस्त किया कि लोगों को चावल, शक्कर, केरोसिन की तरह शीघ्र ही पौष्टिक चना और गुणवत्तायुक्त नमक दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों का कर्जा माफ नहीं किए जाने वाले कथन को सरासर गलत बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा के अनुरुप अपना वादा निभाते हुए किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। पहले चरण में शासकीय बैंकों तथा आगामी दिनों में निजी बैंकों के कर्ज माफ किए जाने की पहल की जाएगी। किसानों के धान की 2500 रु.प्रति क्विंटल खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय से भाजपा में बौखलाहट पैदा गई है। यही कारण है कि भाजपा के पीएम से लेकर सामान्य पदाधिकारी अफवाहों का बाजार गर्म करने की असफल कोशिश करने में लगे हैं। प्रदेश की जनता बखूबी जानती-समझती है कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने अपने क्षेत्र के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी को प्रचंढ बहुमत से जिताने का संकल्प लें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *