अंबेडकर जयंती 7 से 14 अप्रैल तक मनाएंगे, अंबेडकर जन्म सप्ताह कार्यक्रम के आशीष तांडी बने मुख्य प्रभारी, जितेंद्र नायक और बिट्टू क्षत्रि सह प्रभारी, 134 मोहल्ला प्रभारी भी नियुक्त
रायपुर/नवप्रदेश। Ambedkar Birth Week Organized In Raipur : रायपुर की 134 झुग्गी बस्ती में मनाएंगे 134 वीं अंबेडकर जयंती इसके लिए 7 से 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अंबेडकर जन्म सप्ताह कार्यक्रम के आशीष तांडी को मुख्य प्रभारी, जितेंद्र नायक और बिट्टू क्षत्रि सह प्रभारी बनाये गए हैं साथ ही 134 मोहल्ला प्रभारी भी नियुक्त किये गए हैं।
भारतीय संविधान के रचयिता और आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक संस्था डॉ अंबेडकर अधिकार मंच के द्वारा 7 से 14 अप्रैल तक अंबेडकर जन्म सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है जिसकी शुरुआत आज राजधानी के घड़ी चौक स्थित बाबा साहब अम्बेडकर के आदम कद कांस्य प्रतिमा में माल्यार्पण कर शुरुआत की गई ।
बाबा साहब अंबेडकर जन्म सप्ताह कार्यक्रम 2024 के संयोजक अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डॉ अंबेडकर के विचार और उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो के संदेश को घर-घर तक, समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर तक पहुंचाना है और समाज के स्वाभिमान को जगाना है।
आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवानू नायक, मनोज बंजारे, उदयचरण बंजारे, संजू धृतलहरे, शीतकरण महिलांग, दीनदयाल कुर्रे, खिरदास जांगड़े, कुंजू रात्रे, जितेंद्र नायक, बिट्टू क्षत्रि, देवाशीष नायक, हरीश तांडी, सुंदर जगत, देव प्रकाश साहू, दीनबंधु गायकवाड़, राजू डोंगरे आदि उपस्थित थे।
134 मोहल्ला प्रभारी भी नियुक्त
जिसमें प्रमुख रूप से गांधी नगर, शंकर नगर से संजय कुंभार, रूप बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू से प्रीति जगत, आजाद नगर से पुरुषोत्तम यादव, कुकुरबेड़ा से प्रेम दीप, गीता नगर से राजेश कुमार, रामकुंड से चंदू तांडी, गोपाल नगर राम नगर से अजीत कुम्भार, बंधवापारा पुरानी बस्ती से राम बाई महानंद, शांति नगर से पप्पू सागर तेलीबांधा मरीन ड्राइव मनसू निहाल, लाभांडी बीएसपी कॉलोनी शंकर सोनवानी, कबीर नगर से रतन जगत, सोनडोंगरी से संजय नायक, गुढ़ियारी से मनोज नायक, कोटा से बिट्टू क्षत्रि, काठाडीह से रूखमणी तांडी, खालबाड़ा से अर्जुन दीप, राखी नगर से राम सागर, संतोषी नगर से हरीश तांडी, शिव नगर से मुकेश तांडी, संतोषी नगर, मठपुरैना से मुकेश वर्मा, जोगी नगर कटोरा तालाब से नायक, आदर्श नगर से सत्यानंद तांडी, अमृतहोम अमलीडीह बीएसयूपी कॉलोनी से विक्रम बाघ, शहीद राजीव पांडे नगर वार्ड से चंपेश्वर दीप, वीर शिवाजी नगर से जगन्नाथ सागर, श्रीनगर से परदेसी विभार, पेंशन बड़ा अरविंद नगर से जनकराम तांडी, अवंती विहार से सिकंदर महानंद, विजयनगर से गंगा महानंद, चंडी नगर से प्रीतम तांडी, फोकटपारा से अनिल कुलदीप, त्रिमूर्ति नगर से अधिवक्ता विमला तांडी, उत्कल नगर आकाशवाणी से नीरज महानंद, गांधीनगर कालीबाड़ी से शरद जाल, बैजनाथपारा उत्कल बस्ती से रोहित नायक, ज्योति नगर से कविता साहू , लाभांडी राजीव नगर से राहुल हरपाल, पंडरी से प्रमिला वर्मा, लोधीपारा से रामशिला साहू, शक्ति नगर से अनमोल चौहान, दुर्गा नगर पंडरी से गौरी साहू, सुभाष नगर वर्षा तांडी, भाटागांव से विजय जगत, पुरैना से हीरा जाल आदि को नियुक्त किया गया।