-एयर कंडीशनर खरीदने पर 40 प्रतिशत छूट मिलने का दिया लालच
-ठग ने खुद को बताया अमेजोन कंपनी का कर्मचारी
रायपुर। एमेजोन कंपनी (Amazon) का कर्मचारी बताकर बैंक मैनेजर व उसकी पत्नी के ज्वाइंट खाते से 1 लाख 68 हजार रुपयें ऑनलाईन ठगी (online fraud) करने की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है।
आरोपी ने स्वयं को अमेजोन (Amazon) कंपनी का कर्मचारी बताकर एयर कंडीशनर व मोबाईल फोन खरीदने पर 40 प्रतिशत छूट मिलने का लालच देकर किया ठगी (online fraud)। मिली जानकारी के अनुसार इंद्राचौक श्यामनगर रायपुर निवासी शकील अहमद आयु 39 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी राजभवन के पीछे आईसीआईसीआई बैंक में मैनेजर के पद पर पदस्थ है।
प्रार्थी के मोबाईल नंबर क्रमांक 7869073164 पर 8 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मोबाईल नंबर 8479874941 व 8388843905 के धारक द्वारा मोबाईल एवं एयर कंडीशनर खरीदने पर 40 प्रतिशत छूट मिलने का ऑफर का लालच दिया।
कुछ देर बाद ऐमेजोन (Amazon) कंपनी से दोपहर 01 बजे मोबाईल नंबर 7869073164 पर 8479874941 से संदीप शिंदे नामक व्यक्ति ने ऐमेजोन के कर्मचारी का फोन आया और उसने प्रलोभन दिया।
आपको कंपनी के द्वारा 40 प्रतिशत की छूट मिलने का उसने प्रोमोकोड के द्वारा मोबाईल और एयर कंडीशनर का आफर दिया और पहले 5000 रुपयें फोन पे के द्वारा एडवांस मे मांगने पर एस बैंक के एकाउन्ट क्रमांक 006790600000020 से पेटीएम एसी नंबर पेटीएमपेमेन्टस बैंक एमेजोन (Amazon) पर ट्रांसर्फर कर दिया। उसके बाद 6490/- रूपये व 11999/- रूपये उक्त फ ोन पे नंबर में कुल 23हजार 489 रूपये पे किया (सिटीरिपोर्ट/आरएनएस)।
फि र उन्होने फूल पेमेंट करने को कहा जिसके बाद इंकार कर प्रार्थी ने फोन काट दिया व पुन: कॉल करने पर आरोपी ने कॉल रिसिव नही किया। जिसके बाद ठगी (online fraud) का एहसास होने पर गुगल से सर्च कर फोन पे के कस्टमर केयर मोबाईल नंबर – 838843905 में काल लगाने पर पैसा वापसी के लिये ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी जियके बाद बैंक एकाउण्ट से एमेजोन के मोबाईल नंबर 8479874941 द्वारा क्रमश: राशि 5000,6490,11999 रूपये एवं फ ोन-पे के मोबाईल नंबर 8388843905 द्वारा राशि 9999, 14999, 9999, 9999, 9999, 9999, 79989 रूपये क्रमश: कट गये (सिटीरिपोर्ट/आरएनएस)।
मैसेज देखते ही प्रार्थी ने तुरंत अपना दोनो खाता ब्लॉक करवा दिया। प्रार्थी एवं उसकी पत्नी सफिया वाईंट यस बैंक एकाउंट नंबर 006790600000020 से 88,483/- रूपये एवं मेरे पर्सनल आईसीआईसीआई बैंक एकाउंट नंबर 002001615426 से 79,989/- रूपये कुल 1,68,472/- रूपये खाते से आनलाईन धोखाधडी ठगी कर निकाल लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर अपराध कायम कर लिया है।