Amazon Investment India : अमेजन 2030 तक भारत में अपने कारोबार में 35 अरब डॉलर का निवेश करेगी

Amazon Investment India

Amazon Investment India

ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon Investment India) ने बुधवार को घोषणा की कि वह वर्ष 2030 तक भारत में अपने सभी व्यवसायों में 35 अरब डॉलर (लगभग 3.14 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डिजिटलीकरण को मजबूत करना, निर्यात को बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर तैयार करना है।

उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने ‘अमेजन संभव शिखर सम्मेलन’ में बताया कि कंपनी ने भारत से किए जा रहे निर्यात को मौजूदा करीब 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 80 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ अमेजन ने कहा कि वह 2030 तक देश में 10 लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां भी सृजित करेगी। अग्रवाल के अनुसार अमेजन भारत में अब तक 40 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है।

कंपनी (Amazon Investment India) की यह नई निवेश योजना माइक्रोसॉफ्ट और गूगल की भारत में घोषित योजनाओं की तुलना में काफी बड़ी है। माइक्रोसॉफ्ट ने 17.5 अरब डॉलर और गूगल ने 15 अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव दिए थे, जबकि अमेजन का प्रस्ताव इन दोनों से क्रमशः लगभग दो गुना और 2.3 गुना बड़ा है। ‘कीस्टोन’ द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार अमेजन भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है।

मई 2023 में कंपनी ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में क्लाउड एवं एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 12.7 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। अमेजन 2016 से 2022 के बीच भारत में 3.7 अरब डॉलर का निवेश पहले ही कर चुकी है। कंपनी के अनुसार इसे डेटा सेंटर, पेमेंट संरचना, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और आधुनिक लॉजिस्टिक्स सिस्टम विकसित करने में उपयोग किया गया है।